Latest करंट अफेयर्स

📝 *Latest करंट अफेयर्स*

*1.)राष्ट्रीय*

इस राज्य में 6517 करोड़ रूपये की लागत वाली सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है - उत्तर प्रदेश
राष्‍ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) और आईएल एण्ड एफएस ट्रांसपोर्टेशन ने 6808 करोड़ रुपये की लागत से इस सुरंग को निर्मित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है - जोजिला सुरंग
यह शहर 2018 भारत-आसियान स्मारक शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है - नयी दिल्ली

*2.)अंतर्राष्ट्रीय*

इस देश के राष्ट्रपति 'ड्रीमर्स' को नागरिकता देने के लिए तैयार हुए हैं - अमेरिका
इस देश के वैज्ञानिकों ने क्लोनिंग विधि से पहला बंदर (मकाक) विकसित किया है - चीन

*3.)व्यक्ति विशेष*

इन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की गई - मेजर विजयंत बिष्ट
राष्ट्रपति ने वायुसेना के गरुड़ कमांडो को अशोक चक्र (मरणोपरांत) से सम्मानित किया है - ज्योति प्रकाशनिराला
"दिल्ली मेरी दिल्ली: बिफोर एंड आफ्टर 1998" की लेखिका हैं - शीला दीक्षित

*4.)खेल*

डब्ल्यूबीओ रैंकिंग की सुपर मिडिलवेट श्रेणी में मुक्केबाज विजेंदर सिंह इस स्थान पर हैं - छठे
आईसीसी यू -19 विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए भारत ने बांग्लादेश को इतने रन से हराया है - 131 रन

*5.)सामान्य ज्ञान*

शांति काल के समय दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है - अशोक चक्र
लूनी नदी की सहायक नदी जवाई पर स्थित जवाई बाँध इस राज्य में स्थित है - राजस्थान

No comments:

ADS

Powered by Blogger.