ओम प्रकाश रावत मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त
चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को 21 जनवरी 2018 को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. वे अचल कुमार जोति की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है. इनके अलावा पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
ओम प्रकाश रावत:
• ओम प्रकाश रावत का जन्म 2 दिसम्बर 1953 को उत्तर प्रदेश में हुआ था.
• उन्होंने ब्रिटेन से वर्ष 1989 में एमएससी किया था.
• ओम प्रकाश रावत मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं.
• चुनाव आयुक्त बनने से पहले वो केंद्र में सचिव थे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त बनाया गया था.
• ओम प्रकाश रावत 31 दिसंबर 2013 को केंद्र सरकार में सचिव पद से रिटायर हुए थे.
• ओम प्रकाश रावत ने रक्षा मंत्रालय के साथ भी काम किया है. वे वर्ष 2004 से 2006 तक मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के प्रधान सचिव रहे थे.
• ओम प्रकाश रावत को ईमानदारी के लिए प्रधानमंत्री की ओर से सर्वश्रेष्ठ लोकसेवक का पुरस्कार भी मिल चुका है.
• उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 1994 में हुए संयुक्त राष्ट्र चुनाव के दौरान दक्षिण अफ्रीका में एक ऑब्जर्वर के रूप में प्रतिनियुक्ति मिली थी.
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एक मुख्य चुनाव आयुक्त होता है, जबकि दो अन्य चुनाव आयुक्त के पद होते हैं. राष्ट्रपति की ओर से दोनों चुनाव आयुक्त में से सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी जाती है.
केंद्र सरकार ने ‘साइबर सुरक्षित भारत’ अभियान का शुभारंभ किया
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 19 जनवरी 2018 को निजी क्षेत्र के साथ मिलकर साइबर सुरक्षित भारत अभियान का शुभारंभ किया है. देश में साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस अभियान का शुभारंभ किया गया.
साइबर सुरक्षित भारत अभियान से संबंधित मुख्य तथ्य:
यह पहल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से शुरू की गई है. इसके जरिए सरकार के सभी विभागों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों और अग्रिम पंक्ति के सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारियों में साइबर अपराध और क्षमता निर्माण के प्रति जागरूकता लाई जाएगी.
साइबर सुरक्षित भारत साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में पहला सरकारी निजी भागीदारी वाला कार्यक्रम है जिसमें आईटी उद्योग की विशेषज्ञता का उपयोग किया जाएगा. इस अभियान में मदद करने वालों में माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, विप्रो, रेडहैट और डायमेंशन इंडिया डाटा शामिल हैं. इसके अतिरिक्त नॉलेज साझेदारों में सेर्ट इन, एनआईसी, नास्कॉम, फिडो अलायंस के साथ ही डेलॉयट और ईवाई शामिल हैं.
इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी, विधि एवं न्याय सचिव सुरेश चंद्रा, डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव गुप्ता, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रमुख अनंत महेश्वरी, नास्कॉम की मनोनित अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ ही विप्रो और डायमेंशन डाटा के अधिकारी भी मौजूद थे.
पृष्ठभूमि:
सरकार का मुख्य लक्ष्य सभी विभागों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों और सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारियों को साइबर अपराध और कौशल विकास के प्रति जागरूक करना है.
भारत 2018 में चीन को पछाड़कर सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था बनेगा
भारत 2018 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 2018 में चीन को भी पीछे छोड़ देगा. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2018 में ही इक्विटी मार्केट के मामले में भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.
मुख्य तथ्य:
• सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे समय जब विकसित देशों की जीडीपी 2 से 3 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहे हों, भारत की अर्थव्यवस्था 7.5 की दर से विकास करेगी, जबकि चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट का दौर जारी रहेगा.
• इसके अलावा अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भी भारत तेजी से विकास करेगा. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि चीन के विकास की रफ्तार धीमी होने की ओर है.
महत्व:
भारत में सबसे बड़ा आर्थिक सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया है, जिसने देश की संघीय प्रणाली में एकीकृत बाजार को पैदा किया है. इसे लागू करने में हालांकि व्यापार और उद्योग को कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आधार, जन धन योजना, जीएसटी, भारत में एक नया समावेशी बुनियादी ढांचा बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
पृष्ठभूमि:
केंद्र और राज्य द्वारा वसूले जाने वाले करों की संख्या काफी अधिक थी, जिससे माल की आवाजाही में काफी देर लगती थी, क्योंकि उन्हें कई बार अलग-अलग करों को चुकाना होता था. अब राज्य स्तरीय करों को अखिल भारतीय जीएसटी से बदल दिया गया है, जिसमें राज्यों के सेस और सरचार्ज, लक्जरी टैक्स, राज्य वैट, खरीद शुल्क, केंद्रीय बिक्री कर, विज्ञापनों पर कर, मनोरंजन कर, प्रवेश शुल्क के विभिन्न संस्करण और लॉटरी व सट्टेबाजी पर कर शामिल है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 112 असाधारण महिलाओं को सम्मानित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जनवरी 2018 को अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली 112 महिलाओं को सम्मानित किया. इनमें सिर्फ पारंपरिक पेशों से ही नहीं बल्कि गैर-पारंपरिक क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हैं. ये ‘फर्स्ट लेडीज’ असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में मील का पत्थर स्थापित किया है.
मुख्य तथ्य:
• इनमें पहली महिला मर्चेंट नेवी कैप्टन, यात्री रेलगाड़ी की पहली ट्रेन ड्राइवर, पहली महिला फायर फाइटर, पहली महिला बस ड्राइवर, अंटार्टिका में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला आदि शामिल हैं.
• असाधारण महिलाओं की सूची में उपासना टाकू, कल्पना चावला, बछेंद्री पाल, एश्वर्य राय बच्चन, निकोल फारिया, दीपा कर्माकर, अंजुम चोपड़ा, दीपा मलिक, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, एमसी मैरीकॉम, साक्षी मलिक, मिथाली राज, सानिया मिर्जा, पीटी ऊषा जैसे नाम शामिल हैं.
• महिला और बाल विकास मंत्रालय की एक नई पहल के तहत देश की इन 112 फर्स्ट लेडीज़ को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया.
पृष्ठभूमि:
महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक व्यापक शोध के बाद यह सूची तैयार की गई थी, जिनमें 112 अलग-अलग क्षेत्रों से उन महिलाओं के नाम शामिल किए गए जिन्होंने उस क्षेत्र में महिलाओं के लिए नए आयाम बनाए हैं. इससे न सिर्फ पहचान मिल रही है बल्कि इससे युवा लड़कियों को जीवन में अच्छा करने की प्रेरणा भी मिलेगी.
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 जनवरी 2018
• जिस राज्य सरकार ने 'बालासाहेब ठाकरे शहीद संमान' योजना की शुरूआत की है- महाराष्ट्र
• इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु जिस पहल को लांच किया है- साइबर सुरक्षित भारत
• ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) में भारत के सम्मिलित हो जाने के बाद अब कुल जितने सदस्य हो गए हैं- 43
• मानव ठक्कर नवीनतम विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में जिस स्थान पर पहुंच गए हैं- दूसरे
• हाल ही में जिस देश ने मनी लॉन्ड्रिंग के विरूद्ध विश्व के पहले सार्वजनिक रजिस्टर की घोषणा की है- ब्रिटेन
• जिस देश ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप जीत लिया- भारत
• सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में चीन को पछाड़ते हुए वह देश जो दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
• जिस देश के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुलेमान ‘डिक’ अब्द का हाल ही में नीदरलैंड्स में निधन हो गया- दक्षिण अफ्रीका
• देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज 39 प्रतिशत से बढ़कर जितने प्रतिशत हो गई है- 76%
• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली जितनी महिलाओं को सम्मानित किया-112
चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को 21 जनवरी 2018 को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. वे अचल कुमार जोति की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 22 जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है. इनके अलावा पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.
ओम प्रकाश रावत:
• ओम प्रकाश रावत का जन्म 2 दिसम्बर 1953 को उत्तर प्रदेश में हुआ था.
• उन्होंने ब्रिटेन से वर्ष 1989 में एमएससी किया था.
• ओम प्रकाश रावत मध्य प्रदेश कैडर के 1977 बैच के रिटायर आईएएस अधिकारी हैं.
• चुनाव आयुक्त बनने से पहले वो केंद्र में सचिव थे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त बनाया गया था.
• ओम प्रकाश रावत 31 दिसंबर 2013 को केंद्र सरकार में सचिव पद से रिटायर हुए थे.
• ओम प्रकाश रावत ने रक्षा मंत्रालय के साथ भी काम किया है. वे वर्ष 2004 से 2006 तक मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के प्रधान सचिव रहे थे.
• ओम प्रकाश रावत को ईमानदारी के लिए प्रधानमंत्री की ओर से सर्वश्रेष्ठ लोकसेवक का पुरस्कार भी मिल चुका है.
• उन्हें अपने कार्यकाल के दौरान वर्ष 1994 में हुए संयुक्त राष्ट्र चुनाव के दौरान दक्षिण अफ्रीका में एक ऑब्जर्वर के रूप में प्रतिनियुक्ति मिली थी.
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एक मुख्य चुनाव आयुक्त होता है, जबकि दो अन्य चुनाव आयुक्त के पद होते हैं. राष्ट्रपति की ओर से दोनों चुनाव आयुक्त में से सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति की मंजूरी दी जाती है.
केंद्र सरकार ने ‘साइबर सुरक्षित भारत’ अभियान का शुभारंभ किया
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 19 जनवरी 2018 को निजी क्षेत्र के साथ मिलकर साइबर सुरक्षित भारत अभियान का शुभारंभ किया है. देश में साइबर सुरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस अभियान का शुभारंभ किया गया.
साइबर सुरक्षित भारत अभियान से संबंधित मुख्य तथ्य:
यह पहल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से शुरू की गई है. इसके जरिए सरकार के सभी विभागों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों और अग्रिम पंक्ति के सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारियों में साइबर अपराध और क्षमता निर्माण के प्रति जागरूकता लाई जाएगी.
साइबर सुरक्षित भारत साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में पहला सरकारी निजी भागीदारी वाला कार्यक्रम है जिसमें आईटी उद्योग की विशेषज्ञता का उपयोग किया जाएगा. इस अभियान में मदद करने वालों में माइक्रोसॉफ्ट, इंटेल, विप्रो, रेडहैट और डायमेंशन इंडिया डाटा शामिल हैं. इसके अतिरिक्त नॉलेज साझेदारों में सेर्ट इन, एनआईसी, नास्कॉम, फिडो अलायंस के साथ ही डेलॉयट और ईवाई शामिल हैं.
इस अवसर पर मंत्रालय के सचिव अजय प्रकाश साहनी, विधि एवं न्याय सचिव सुरेश चंद्रा, डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव गुप्ता, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रमुख अनंत महेश्वरी, नास्कॉम की मनोनित अध्यक्ष देबजानी घोष के साथ ही विप्रो और डायमेंशन डाटा के अधिकारी भी मौजूद थे.
पृष्ठभूमि:
सरकार का मुख्य लक्ष्य सभी विभागों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों और सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारियों को साइबर अपराध और कौशल विकास के प्रति जागरूक करना है.
भारत 2018 में चीन को पछाड़कर सबसे तेज उभरती हुई अर्थव्यवस्था बनेगा
भारत 2018 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा. सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट रिपोर्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था के मामले में भारत 2018 में चीन को भी पीछे छोड़ देगा. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2018 में ही इक्विटी मार्केट के मामले में भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.
मुख्य तथ्य:
• सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे समय जब विकसित देशों की जीडीपी 2 से 3 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहे हों, भारत की अर्थव्यवस्था 7.5 की दर से विकास करेगी, जबकि चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट का दौर जारी रहेगा.
• इसके अलावा अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले भी भारत तेजी से विकास करेगा. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि चीन के विकास की रफ्तार धीमी होने की ओर है.
महत्व:
भारत में सबसे बड़ा आर्थिक सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया है, जिसने देश की संघीय प्रणाली में एकीकृत बाजार को पैदा किया है. इसे लागू करने में हालांकि व्यापार और उद्योग को कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आधार, जन धन योजना, जीएसटी, भारत में एक नया समावेशी बुनियादी ढांचा बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
पृष्ठभूमि:
केंद्र और राज्य द्वारा वसूले जाने वाले करों की संख्या काफी अधिक थी, जिससे माल की आवाजाही में काफी देर लगती थी, क्योंकि उन्हें कई बार अलग-अलग करों को चुकाना होता था. अब राज्य स्तरीय करों को अखिल भारतीय जीएसटी से बदल दिया गया है, जिसमें राज्यों के सेस और सरचार्ज, लक्जरी टैक्स, राज्य वैट, खरीद शुल्क, केंद्रीय बिक्री कर, विज्ञापनों पर कर, मनोरंजन कर, प्रवेश शुल्क के विभिन्न संस्करण और लॉटरी व सट्टेबाजी पर कर शामिल है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 112 असाधारण महिलाओं को सम्मानित किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 जनवरी 2018 को अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली 112 महिलाओं को सम्मानित किया. इनमें सिर्फ पारंपरिक पेशों से ही नहीं बल्कि गैर-पारंपरिक क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हैं. ये ‘फर्स्ट लेडीज’ असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में मील का पत्थर स्थापित किया है.
मुख्य तथ्य:
• इनमें पहली महिला मर्चेंट नेवी कैप्टन, यात्री रेलगाड़ी की पहली ट्रेन ड्राइवर, पहली महिला फायर फाइटर, पहली महिला बस ड्राइवर, अंटार्टिका में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला आदि शामिल हैं.
• असाधारण महिलाओं की सूची में उपासना टाकू, कल्पना चावला, बछेंद्री पाल, एश्वर्य राय बच्चन, निकोल फारिया, दीपा कर्माकर, अंजुम चोपड़ा, दीपा मलिक, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, एमसी मैरीकॉम, साक्षी मलिक, मिथाली राज, सानिया मिर्जा, पीटी ऊषा जैसे नाम शामिल हैं.
• महिला और बाल विकास मंत्रालय की एक नई पहल के तहत देश की इन 112 फर्स्ट लेडीज़ को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया.
पृष्ठभूमि:
महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा एक व्यापक शोध के बाद यह सूची तैयार की गई थी, जिनमें 112 अलग-अलग क्षेत्रों से उन महिलाओं के नाम शामिल किए गए जिन्होंने उस क्षेत्र में महिलाओं के लिए नए आयाम बनाए हैं. इससे न सिर्फ पहचान मिल रही है बल्कि इससे युवा लड़कियों को जीवन में अच्छा करने की प्रेरणा भी मिलेगी.
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 22 जनवरी 2018
• जिस राज्य सरकार ने 'बालासाहेब ठाकरे शहीद संमान' योजना की शुरूआत की है- महाराष्ट्र
• इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने हेतु जिस पहल को लांच किया है- साइबर सुरक्षित भारत
• ऑस्ट्रेलिया ग्रुप (एजी) में भारत के सम्मिलित हो जाने के बाद अब कुल जितने सदस्य हो गए हैं- 43
• मानव ठक्कर नवीनतम विश्व टेबल टेनिस रैंकिंग में जिस स्थान पर पहुंच गए हैं- दूसरे
• हाल ही में जिस देश ने मनी लॉन्ड्रिंग के विरूद्ध विश्व के पहले सार्वजनिक रजिस्टर की घोषणा की है- ब्रिटेन
• जिस देश ने ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप जीत लिया- भारत
• सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में चीन को पछाड़ते हुए वह देश जो दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन जाएगा- भारत
• जिस देश के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुलेमान ‘डिक’ अब्द का हाल ही में नीदरलैंड्स में निधन हो गया- दक्षिण अफ्रीका
• देश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कवरेज 39 प्रतिशत से बढ़कर जितने प्रतिशत हो गई है- 76%
• हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली जितनी महिलाओं को सम्मानित किया-112
No comments: