13 jan Good morning today's New

Good morning today's New

*🇮🇳:: National News ::*

🔹India registers significant decline in under-five child mortality rate

🔹India's factory production in November rises by 8%

🔹President greets people on the occasion of Lohri, Makar Sankranti, Pongal

🔹Pak troops open fire at Indian positions along LoC in Uri: Army

*🌏:: International News ::*

🔹Israel PM Netanyahu to arrive on six-day visit to India

🔹Strong quake hits central Myanmar

🔹Indian-American seeks Democratic party nomination in Texas

🔹Two Palestinians killed by Israeli forces

*🇦🇶:: States News ::*

🔹Govt to launch clean air campaign from February 10 in Delhi

🔹Chit Fund scam: CBI conducts searches at 20 different places in West Bengal

🔹Jharkhand: Two naxals killed in encounter with security forces in Hazaribagh

🔹2.64 crore tourists, pilgrims visited J&K in last 3 years

*💰:: Business News ::*

🔹Retail inflation rises to 5.21% in December

🔹TRAI cuts ISD incoming call termination rate to 30 paise

🔹Sharp increase in prosecutions of tax evaders by Income Tax Department

🔹Sensex rises 89 points to close at 34,592

*⛹‍♂:: Sports News ::*

🔹Sarjubala Devi claims gold in National Women's Boxing Championship

🔹BCCI announces 16-member women's cricket squad for 3 match ODI series against South Africa

🔹Blind Cricket World Cup: India beat Sri Lanka by 6 wickets

🔹India to tour Ireland for two T20 Internationals in June

🔴 *मुख्य समाचार : -*

🔸प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारतीय युवा विघटनकारी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं

🔸भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो ने आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा से देश के सौवें कार्टोसेट-टू श्रृंखला के उपग्रह सहित 31 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। राष्‍ट्रपति, उप राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को बधाई दी

🔸थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उत्‍तरी सीमा पर ढांचागत विकास में तेजी लाने का आहवान किया

🔸देश की औद्योगिक उत्‍पाद वृद्धि दर नवम्‍बर में आठ दशमलव चार प्रतिशत के साथ 17 महीनों के उच्‍चतम स्‍तर पर

 🔸खुदरा महंगाई दर पांच प्रतिशत से अधिक

🔸देश में पांच वर्ष की आयु तक के शिशुओं की मृत्‍यु दर में कमी

🔸खेलों में पूर्व विश्‍व रजत पदक विजेता सरजू बाला देवी ने हरियाणा के रोहतक में राष्‍ट्रीय महिला मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीता

*💢विविध खबरें*

♦सैना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि आतंकी गुटों के रासायनिक, जैविक, रेडियोलोजिकल और परमाणु हथियारों के इस्‍तेमाल का खतरा वास्‍तविक रूप ले रहा है

♦झारखंड के हजारी बाग में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्‍सली मारे गए

♦जम्‍मू-कश्‍मीर सरकार राज्‍य में 17 नये डिग्री कॉलेज खोलेगी

♦पटना-मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

♦जम्मू-पीडीपी विधायक के खिलाफ जम्मू में हुआ विरोध प्रदर्शन, आतंकियों को बताया था भाई

♦जम्मू-विधानसभा में इंजीनियर रशीद ने किया अफजल गुरू के बेटे का गुणगान

♦श्रीनगर-शोपियां में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर किया हमला

♦सुप्रीम कोर्ट के‘आंतरिक मामले’को लेकर कांग्रेस कर रही है राजनीति -भाजपा

♦ऐड्रेस प्रूफ के तौर पर काम नहीं करेगा पासपोर्ट, जल्द आएगा नया फॉर्मेट

♦अपने पड़ोसियों को चीन के करीब नहीं जाने देना चाहता भारत : जनरल रावत

♦देहरादून-जहर खाने वाले ट्रांसपोर्टर प्रकाश पाण्डेय को नहीं दिया जायेगा मुआवजा

♦अभ्यास के लिए तमिलनाडु पहुंचा जापानी तटरक्षक जहाज

♦देहरादून-पंचेश्वर बांध परियोजना से तीस हजार से अधिक परिवार हो जाएंगे बेघर

♦नई दिल्ली-इतिहास में पहली बार SC के जजों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चीफ जस्टिस पर उठाई उंगली

♦SC के जजों की प्रेस कॉफ्रेंस पर राहुल गांधी बोले-आरोप बेहद गंभीर

♦ओबामा की नीतियों के विरोध में ट्रंप ने अपनी ब्रिटेन यात्रा की रद्द

♦संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद कर सकता है अफगानिस्तान की यात्रा

♦जापान में भारी बर्फबारी, 15 घंटे तक ट्रेन में फंसे रहे 430 लोग

♦हाफिज को लेकर पाक ने साधी चुप्पी, कार्रवाई के लिए दबाव बना रहा अमेरिका

♦राजनाथ ने जिस इलाके में किया दौरा, वहीं हेलिकॉप्टर से चीन ने की घुसपैठ

♦मासूम जैनब के ​कत्ल से पाक शर्मसार, Viral हो रहा आखिरी होमवर्क

♦US और ब्रिटेन के दुश्मन जूलियन असांजे को इक्वाडोर ने दी नागरिकता

♦अमेरिका ने जताई उम्मीद, आतंकवादियों को जल्द सौंप देगा पाक

♦म्यांमार में कांपी धरती, 6.0 तीव्रता का आया भूकंप

♦लोकप्रियता के मामले में ट्रंप-पुतिन-जिनपिं

प्रधानमंत्री मोदी विश्व के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता: गैलप इंटरनेशनल सर्वेक्षण
एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं. गैलप इंटरनेशनल द्वारा विश्व के 50 देशों में किये गये इस सर्वेक्षण में यह तथ्य उजागर हुआ है.

इस सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पछाड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे लोकप्रिय नेता का स्थान हासिल किया.


गैलप इंटरनेशनल का सर्वेक्षण

•    गैलप इंटरनेशनल द्वारा किये गये सर्वेक्षण में पहले स्थान पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुल मैक्रों और दूसरे स्थान पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल हैं.

•    तीसरे स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं.

•    इस सर्वेक्षण में मैक्रों को 21, मर्केल को 20 और पीएम मोदी को 8 अंक मिले हैं.

•    इनके बाद 7 अंकों के साथ थेरेसा मे चौथे स्थान पर और 6 अंकों के साथ शी जिनपिंग पांचवे स्थान पर हैं.





•    गैलप इंटरनेशनल के अनुसार यह सर्वेक्षण 53,769 लोगों के बीच कराया गया था.

•    प्रत्येक देश से प्रतिनिधित्व के तौर पर 1,000 लोगों से आमने-सामने, ऑनलाइन या फिर फोन के जरिए सर्वेक्षण किया गया.

•    वर्ष 2017 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच यह सर्वेक्षण किया गया था.

•    इस सर्वेक्षण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 11वां स्थान हासिल हुआ जबकि सऊदी शासक तथा इज़राइल के प्रधानमंत्री क्रमशः सातवें और आठवें स्थान पर रहे.

गैलप इंटरनेशनल

गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन (जीआईए) सर्वेक्षण आयोजित कराने वाली संस्थाओं का एक संघ है. इसका मुख्यालय ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड) में मौजूद है. इसकी स्थापना मई 1947 को की गयी थी. डॉ. जॉर्ज एच गैलप इस संस्था के पहले अध्यक्ष थे तथा 1984 में उनके निधन तक वे इसी पद पर रहे. गैलप इंटरनेशनल विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर वैश्विक सर्वेक्षण करवाता है तथा उनके परिणाम घोषित करता है. वर्तमान में गैलप इंटरनेशनल एसोसिएशन के पांच चयनित बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स हैं. मई 2017 में कांचो स्तोयखेव को इसका अध्यक्ष तथा माइकल नीत्शे इसके उपाध्यक्ष चुने गये.

No comments:

ADS

Powered by Blogger.