Current Affairs in hindi


*मिग-21 उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं अवनी चतुर्वेदी*

इतिहास में जब भी महिलाओं के सामर्थ्य, साहस व कौशल की बात होगी तो उसमें अवनी चतुर्वेदी का नाम अनुकरणीय होगा। हो भी क्यों न। *वह देश की पहली महिला पायलट हैं, जिसने अकेले जेट को उड़ाया। इससे पहले महिलाओं के स्तर पर ऐसा कारनामा कभी नहीं हुआ।*

अवनी का कारनामा सरकार को अपने उस फैसले पर पीठ ठोकने पर भी विवश कर रहा है जिसके तहत प्रयोग के तौर पर महिलाओं को लड़ाकू विमान उड़ाने का एक मौका देने का फैसला लिया गया था।

वायु सेना ने अवनी के साथ भावना कांत व मोहना सिंह सिंह को लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया था, लेकिन इतिहास में शुमार होना शायद अवनी के भाग्य में था। उन्होंने सोमवार को मिग-21 में उड़ान भरी। न केवल महिलाओं बल्कि वायु सेना के लिए भी वह पल खुशी भरा था जब अवनी ने जामनगर एयरबेस से जेट में उड़ान भरी। अवनी जुलाई 2016 बैच की कमीशंड अफसर हैं।

उन्हें फ्लाइंग अफसर के तौर पर वायु सेना में प्रवेश दिया गया। अवनी के साथ बाकी दोनों महिला पायलटों को भी लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन अवनी अपनी साथियों से कुछ कदम आगे निकलीं। तभी शीर्ष अधिकारियों ने तय किया कि जामनगर हवाई अड्डे पर जेट को अवनी ही अकेले उड़ाएगी। वायु सेना की तरफ से कहा गया कि जिस चीज को ध्यान में रखकर तीनों को प्रशिक्षण दिया गया था, वह उस पर खरी उतरीं। भविष्य में बाकी दोनों को भी लड़ाकू विमान उड़ाने का मौका मिलेगा। वायु सेना अगले बैच के लिए तीन अन्य महिला अफसरों को जेट उड़ाने का प्रशिक्षण दे रही है।

*मिजोरम में खुलेगा इजरायली सहयोग से बने पहले कृषि क्षेत्रीय केंद्र*

पूर्वोत्तर क्षेत्र के मिजोरम में इजरायली सहयोग से बने पहले कृषि क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन मार्च 2018 में किया जाएगा. इजरायली सहयोग से पूर्वोत्तर क्षेत्र में यह पहला कृषि क्षेत्रीय केंद्र होगा.

भारत में इजरायली राजदूत डेनियल कारमन ने यह जानकारी पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह को एक मुलाकात के दौरान दी. मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच स्टार्टअप, खाद्य प्रसंस्करण, नवाचार और तकनीक पर चर्चा की गयी.

*कृषि केंद्र:*

इसकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपए आयी है और केंद्र विशेष रुप से खट्टे फलों के लिए होगा. इजरायल इस केंद्र के लिये विशेषज्ञता और तकनीक उपलब्ध कराएगा. मिजोरम के स्थित होने के कारण इस केंद्र का लाभ पूरे पूर्वोत्तर केंद्र को मिलेगा. पूरे देश में इस तरह से 22 केंद्र कार्यरत है. ये केंद्र हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब में हैं. इजरायल प्रत्येक राज्य में ऐसा केंद्र स्थापित करना चाहता है. पहला केन्द्र वर्ष 2008 में हरियाणा में स्थापित किया गया था.

*महत्व:*

इस केन्द्र से दोनों देशों के बीच बड़े सहयोग का सूत्रपात हो रहा है. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय आवश्यकता अनुसार पूरा सहयोग करेगा. आगे चलकर पूर्वोत्तर क्षेत्र के किसानों को इससे बहुत फायदा होगा और अन्य क्षेत्रों के किसानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रही है. सिक्किम को भारत का पहला ऑर्गेनिक राज्य घोषित किया गया है और इजराइल इस दिशा में सहयोग कर सकता है.

_*करेंट अफेयर्स  23-02-2018*_


*ट्विटर ने एकसाथ कई ट्वीट और अकाउंट इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया*

ट्विटर ने कई अकाउंट से एक जैसे मेसेज पोस्ट करने व स्वचालित टूल के ज़रिए रीट्वीट और लाइक करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी 23 मार्च के बाद से ऐसे अकाउंट सस्पेंड करना शुरू करेगी. फर्ज़ी खबरें और विदेशी प्रोपेगैंडा का प्रसार रोकने के लिए पश्चिमी देशों की सरकारों के दबाव के बाद ट्विटर ने यह कदम उठाया है.

*ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018, दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सिंगापुर का*

ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया का पासपोर्ट विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. यह पहली बार है जब किसी दो एशियाई देशों के पासपोर्ट को सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का दर्जा मिला है. इस सूची में दो अंक के सुधार के साथ भारत 73वें स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 94वें स्थान पर पहुंच गया है.

*माइक्रोसॉफ्ट 15 भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस सपोर्ट करेगी*

अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपनी सेवाओं और ऐप के लिए 15 भारतीय भाषाओं में ईमेल एड्रेस को सपोर्ट करना शुरू करेगी. इनमें हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मणिपुरी, कोंकणी, उर्दू आदि भारतीय भाषाएं शामिल हैं. वहीं, यूज़र्स कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक अकाउंट के लिए स्थानीय भाषाओं में ईमेल आईडी बनाकर मेल सेंड और रिसीव कर सकेंगे.

*युजवेंद्र चहल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बने*

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल बुधवार को सेंचुरियन में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 64 रन देकर अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ बन गए. इससे पहले जोगिंदर शर्मा ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन दिए थे. वहीं, चहल अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में 7 छक्के खाने वाले पहले भारतीय और कुल पांचवें खिलाड़ी भी बने.

No comments:

ADS

Powered by Blogger.