पीएम का एलान, काठमांडू को भारत से जोड़ेगी नई रेलवे लाइन

*🚝पीएम का एलान, काठमांडू को भारत से जोड़ेगी नई रेलवे लाइन 🚈*

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए हैं. शनिवार को पीएम मोदी और पीएम केपी शर्मा ओली ने एक संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत नेपाल का सहयोगी करता रहा है और आगे भी करता रहेगा. उन्‍होंने कहा कि नेपाल के विकास में भारत के योगदान का लंबा इतिहास रहा है और मैंने प्रधानमंत्री ओली को आश्वस्त किया है कि यह भविष्य में भी यह योगदान जारी रहेगा. 
 
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हम नेपाल के साथ जलमार्ग और रेलवे में सुधार करेंगे. इसके लिए आज विभिन्न कनेक्टिविटी परियोजनाओं की समीक्षा की गई. उन्‍होंने कहा कि हमारे मजबूत संबंध हैं इसलिए जब सुरक्षा की पहल की बात आती है तो हमारी खुली सीमाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पीएम मोदी ने कहा कि काठमांडू (नेपाल) को भारत के साथ एक नई रेलवे लाइन की दिशा में काम करने के लिए सहमत हुए हैं. 
 
आपको बता दें कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के साथ ऐसे किसी समझौते पर दस्तखत नहीं करेंगे जिससे नेपाल के गौरव और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे. ओली ने अपनी आगामी भारत यात्रा के बारे में संसद को जानकारी देते हुए सांसदों को आश्वस्त किया, ‘मैं ऐसा कोई समझौता नहीं करूंगा जो नेपाल के राष्ट्रीय हित के खिलाफ हो.’ 
 
यहां पढें पूरी खबर—http://v.duta.us/y80NFgAA

No comments:

ADS

Powered by Blogger.